बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की मांग, उद्योग विभाग को जारी किया जाए पास - बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सरकार से उद्योग और निर्माण से जुड़े लोगों की कठिनाइयों को देखते हुए पास के लिए उद्योग विभाग को किया जाए अधिकृत करने की मांग की है. इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है.

PATNA
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की मांग

By

Published : May 17, 2021, 5:57 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण अभी भी अपना पांव पसार रहा है. हालांकि लॉकडाउन लगने से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है. लॉकडाउन लगने के कारण औद्योगिक एवं निर्माण से जुड़े लोगों को ई-पास बनवाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने सरकार को सुझाव देते हुए कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी उद्योग विभाग को ही पास निर्गत करने के लिए अधिकृत किया जाए ताकि उद्यमियों को अधिक परेशानी ना हो.

ये भी पढ़ें....बिहार के उद्यमियों को नहीं होगी कोई समस्या, सभी का निदान करेगी सरकार: शाहनवाज हुसैन

ये भी पढ़ें....बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के कार्यक्रम में मंत्री हुए शामिल, जीवेश कुमार ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित


'औद्योगिक एवं निर्माण कार्य से जुड़े लोगों के ई-पास को उद्योग विभाग अगर इस चीज को देखेगा तो ज्यादा बेहतर होगा और आसानी से ही पास भी निर्गत हो सकेगा. वहीं उन्होंने कहा कि टीकाकरण केंद्र को बढ़ाया जाना चाहिए और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाकर जल्द से जल्द लोगों को टीका लगाया जाना चाहिए. नागरिकों को किसी भी तरह की समस्या या सहायता प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक हेल्पलाइन बनाई जाए और उनकी मॉनिटरिंग भी की जाए कि वह प्रभावी ढंग से काम कर रहे हो'.- रामलाल खेतान, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष

ये भी पढ़ें....बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने दो दिवसीय प्रैनिक हीलिंग कैम्प का किया आयोजन

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सुझाव
रामलाल खेतान ने कहा कि लॉकडाउन नियमों का कड़ाई से पालन हो इसकी भी मॉनिटरिंग की जानी चाहिए और सब्जी मंडियों और बड़े फल मंडियों में अधिक भीड़भाड़ ना हो. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और इसका भी सख्ती से पालन करवाया जाए. दवाई और खाने-पीने की वस्तुओं की जमाखोरी एवं कालाबाजारी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

सरकार और प्रशासन द्वारा समय-समय पर व्यावसायिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ वर्चुअल बैठक कर एक दूसरे के कार्यों और व्यवहारिक कठिनाइयों पर भी संवाद का आयोजन किया जाना चाहिए ताकि उनके समस्याओं का समाधान हो सके तो ज्यादा बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details