बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BIA की मांग- हर रोज दुकानें खोलने की अनुमति दे सरकार

बिहार में अनलॉक के तहत कई तरह की रियायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन दुकानें अब भी एक दिन बीच करके खोली जा रही हैं. इस बावत बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के 2 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव से मुलाकात करके समस्याओं से अवगत कराया है.

मुख्य सचिव से बीआईए का प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
मुख्य सचिव से बीआईए का प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

By

Published : Jul 8, 2021, 8:52 PM IST

पटनाःबिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (Bihar Industries Association) के 2 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (Chief secretary) से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्याओं के बारे में अवगत कराया. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने प्रधान सचिव से कई मांग की है.

इसे भी पढ़ें- आज से होटल में बैठकर खाने का ले सकेंगे आनंद, सरकारी दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

"कोरोना संक्रमण लगातार कम हो रहा है. सरकार द्वारा अनलॉक की घोषणा की गई और कई रियायतें भी दी गई हैं. बावजूद इसके दुकानों को एक दिन बीच करके खोलने का आदेश दिया गया है. इससे राज्य के व्यवसाइयों पर काफी असर हो रहा है. हमने आग्रह किया है कि कारोबारियों के हित में दुकानों को रोज खोलने की अमुमति दी जाए."- रामलाल खेतान, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

देखें वीडियो

"बालू उपलब्ध नहीं होने के कारण बहुत से इकाइयों के प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य रुक गए हैं. इस कारण से उन प्रोजेक्ट के पूरा होने में विलंब होगा. कंस्ट्रक्शन उद्योग की गतिविधियों में कमी होने के कारण विभिन्न उद्योगों पर इसका काफी असर पड़ रहा है."- रामलाल खेतान, अध्यक्ष, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन

इसे भी पढ़ें-बिहार में बुधवार से 6 अगस्त तक Unlock 4, जान लें पूरी गाइडलाइन

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि इन सारी समस्याओं से उन्होंने प्रधान सचिव को अवगत कराया है. जिसके बाद प्रधान सचिव ने समस्याओं का समाधान के लिए आश्वासन भी दिया है. बता दें कि 2 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केसरी भी शामिल थे.

बीआईए ने अपने ज्ञापन में कहा है कि कंस्ट्रक्शन उद्योग की गतिविधियां कम होने से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सीमेंट, छड़, स्टोन, चिप्स, हार्डवेयर और अन्य प्रकार उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं. वहीं बड़ी संख्या में मजदूर के रोजगार पर भी असर पड़ा है. साथ ही सरकार को बालू से प्राप्त होने वाले 5% जीएसटी, सीमेंट से प्राप्त होने वाले 27% जीएसटी और अन्य वस्तुओं से प्राप्त होने वाले जीएसटी राजस्व का भी नुकसान हो रहा है. वहीं बालू का अवैध खनन और कालाबाजारी की गतिविधियां बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना महामारी में उद्यमियों से किसी भी तरह की पेनाल्टी नहीं ले सरकार: बीआईए

बता दें कि बिहार में अभी अनलॉक-4 लागू है और अल्टरनेट दिन में दुकान खोलने की अनुमति है. इसके साथ ही रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर कर्फ्यू भी लागू है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details