बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री और उद्योग मंत्री से की मुलाकात - प्रतिनिधिमंडल ने रेनू देवी से मुलाकात की

बीआईए प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद और उपमुख्यमंत्री सह उद्योग मंत्री रेनू देवी से मुलाकात की.

प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री सह  उद्योग मंत्री रेनू देवी से मुलाकात की
प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री सह उद्योग मंत्री रेनू देवी से मुलाकात की

By

Published : Nov 29, 2020, 1:43 AM IST

पटना: बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान के नेतृत्व में बीआईए प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद तथा उपमुख्यमंत्री सह उद्योग मंत्री रेनू देवी से मुलाकात की. इस दौरान औद्योगिक परिदृश्य और रोजगार के नए अवसर सृजित करने पर संक्षिप्त चर्चा हुई.

प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की

औद्योगिक और रोजगार पर हुई चर्चा
'इस मुलाकात के दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों ने राज्य के औद्योगिक परिदृश्य पर संक्षिप्त चर्चा की और सरकार की प्राथमिकता राज में औद्योगिकरण की गति को तेज कर रोजगार के नए अवसर सृजित करना है. राज्य के समक्ष सबसे बड़ी चुनौती बेरोजगारी है जिस का स्थाई समाधान राज्य में औद्योगिकरण के माध्यम से ही संभव है.'- रामलाल खेतान

'दोनों उप मुख्यमंत्रियों को एसोसिएशन प्रांगण में आने और उद्यमियों के साथ रूबरू होने का निमंत्रण भी दिया गया है. जिससे कि वे उद्योग जगत की वास्तविक स्थिति से रूबरू हो सकें.'- रामलाल खेतान

ABOUT THE AUTHOR

...view details