कोरोना से बिहार में 12वीं मौत, पटना पीएमसीएच में चल रहा था इलाज
राज्य के सभी 38 जिलों में कोरोना ने दस्तक दे दी है. वहीं, पिछले 8 दिनों में प्रदेश में मिले अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं.
पटना
By
Published : May 23, 2020, 7:58 AM IST
|
Updated : May 23, 2020, 8:24 PM IST
पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई. शुक्रवार को उसे सांस लेने में हो रही समस्या के बाद पटना पीएमसीएच में एडमिट किया गया था. व्यक्ति छपरा निवासी बताया जा रहा है. वहीं, इसके बाद अब राज्य में कोरना से हुए मृत्यु का आंकड़ा 12 हो गया है. साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2346 तक पहुंच गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार आज चिन्हित नए मरीजों में दरभंगा में 9, मधेपुरा में 19, रोहतास में 30, बक्सर में 1, अरवल में 2, औरंगाबाद में 1, भागलपुर में 1, बांका में 6, मधुबनी में 4, पटना में 3 और सुपौल में 5 मरीजों की पहचान की गई है.
वहीं, बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. राज्य में इस महामारी के कारण मरने वालों की संख्या अब 12 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति सारण जिले का रहने वाला था.
COVID- 19 BIHAR LIVE UPDATE:
05/23/20
8:04 PM
वहीं,शनिवार को बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां, पंजाब को पीछे छोड़ते हुए बिहार कोरोना प्रभावित टॉप- 10 राज्यों में शामिल हो गया है. बता दें कि पिछले आठ दिनों में अधिकतर संक्रमित बाहर से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं.
प्रवासियों के आने से बढ़ रही परेशानी दरअसल, राज्य में लगातार प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. तमाम प्रवासी संक्रमित भी पाए जा रहे हैं. ऐसे में राज्य में कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार ने बताया कि 3 मई के बाद आने वाले प्रवासी मजदूरों में अभी तक 1184 संक्रमित मिले हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या का यह 50 प्रतिशत से भी अधिक है.
अब तक 629 लोग हुए ठीक बता दें कि प्रदेश में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या भी कम नहीं है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 629 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर वापस घर जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक 58,481 से ज्यादा नमूनों की जांच की जा चुकी है.