पटना: बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरणदास आज पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज से 12 दिन तक वे बिहार में रहेंगे. और इस दौरान सूबे के 15 जिलों का दौरा करेंगे.
यह भी पढ़ें: लालू को करना चाहिए रिहा, जेल में रहकर झेल रहे मानसिक तनाव: कांग्रेस
पार्टी में किसी भी आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को जगह नहीं दी जाएगी
भक्त चरणदास ने कहा कि जिलों में संगठन का क्या हालात है. कार्यकर्ता क्या कर रहे हैं या क्या नहीं कर रहे हैं. निश्चित तौर पर इन सब बातों पर भी हम विचार-विमर्श करने के लिए ही इस बार बिहार के लंबे दौरे पर आए हैं. कांग्रेस नेता ने बिहार के सभी तमाम छोटे-बड़े नेताओं से दो टूक कहा कि पार्टी में असामाजिक तत्वों का कहीं कोई गुंजाइश नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि हम से या बिना प्रदेश अध्यक्ष के पूछे हुए कोई अगर पार्टी में ज्वाइन भी कर लिए हैं. वैसे लोग जो कि सामाजिक नहीं है. तो उन्हें पार्टी से बाहर निकाला जाएगा.