पटना: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके के ठंडकी अब भी जारी है. माघ महीने की शुरुआत हो गई है. लेकिन सर्दी ने अपना सितम कायम रखा है. पटना में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. राजधानी में ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलों में दुगुणा इजाफा कर दिया है. तापमान में गिरावट के चलते लोगों ने घरों से निकला भी कम कर दिया है. वहीं, कोहरे से विजीबिलिटी भी 50 मीटर तक रह गई है.
यह भी पढ़ें: केन्द्र ने दी प्रदेश में दो अहम सड़क परियोजना को मंजूरी, खर्च किए जाएंगे 2500 करोड़
धुंध के कारण विजीबिलिटी महज 50 मीटर तक सीमित
बिहार समेत पूरा उत्तरी भारत भीषण शीतलहर की चपेट में है. राजधानी पटना सहित उत्तरी बिहार के अधिकांश शहर कोहरे की चादर में लिपटे हैं. धुंध इतना घना है कि लोगों को 50 मीटर भी देखना मुश्किल हो रहा है. मंगलवार की सुबह से बिहार राजधानी में हल्की बर्फीली हवा चल रही है. जिस की वजह से ठंड बढ़ गई है.