बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शीतलहर की चपेट में बिहार, बर्फीली हवाओं ने पटनावासियों की बढ़ाई परेशानी - Cold increases in Patna

माघ महीना आ गया है. लेकिन प्रदेशवासियों को अब भी ठंड का सितम झेलना पड़ रहा है. वहीं, घने कोहरे के कारण पटना में विजीबिलिटी महज 50 मीटर रह गई है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 19, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Jan 19, 2021, 1:54 PM IST

पटना: पूरे उत्तर भारत में कड़ाके के ठंडकी अब भी जारी है. माघ महीने की शुरुआत हो गई है. लेकिन सर्दी ने अपना सितम कायम रखा है. पटना में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. राजधानी में ठंड के साथ-साथ घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलों में दुगुणा इजाफा कर दिया है. तापमान में गिरावट के चलते लोगों ने घरों से निकला भी कम कर दिया है. वहीं, कोहरे से विजीबिलिटी भी 50 मीटर तक रह गई है.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: केन्द्र ने दी प्रदेश में दो अहम सड़क परियोजना को मंजूरी, खर्च किए जाएंगे 2500 करोड़

धुंध के कारण विजीबिलिटी महज 50 मीटर तक सीमित
बिहार समेत पूरा उत्तरी भारत भीषण शीतलहर की चपेट में है. राजधानी पटना सहित उत्तरी बिहार के अधिकांश शहर कोहरे की चादर में लिपटे हैं. धुंध इतना घना है कि लोगों को 50 मीटर भी देखना मुश्किल हो रहा है. मंगलवार की सुबह से बिहार राजधानी में हल्की बर्फीली हवा चल रही है. जिस की वजह से ठंड बढ़ गई है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने कहा कि हर साल ठंड तो बढ़ाती है, लेकिन इस साल ठंड थोड़ा लेट से आयी है. नॉर्थ भारत में जिस तरह मानसून बदला है, जिसका असर यहां ज्यादा पड़ रहा है. बिहार में ठंडकाफी है. मॉर्निंग वॉक करने में भी परेशानी हो रही हैं. वहीं, योगा कर रहे लोगों का मानना है कि योग से हम लोग ठंड को भगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: पटना: जिला स्वास्थ्य समिति की लारपरवाही, खराब हुई क्लोरीन की गोलियों की बड़ी खेप

अभी कुछ दिन और जारी रहेगा सितम
पटना मौसम विभागकी मानें तो फिलहाल बिहार समेत उत्तरी भारत के अधिकांश राज्य भीषण शीतलहर की चपेट में रहेंगे. दो दिनों बाद मौसम में सुधार हो सकता है. पश्चिम से आने वाली बर्फीली हवा 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से बह रही है. इसके अलावा हिमालय पर हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाके सीधे तौर पर प्रभावित हो रहे हैं. जिससे मैदानी इलाके का तापमान में काफी गिरावट आई है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details