बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिजली चोरी रोकने में बिहार आगे, शिकागो यूनिवर्सिटी के वीसी ने की तारीफ - बिजली के क्षेत्र में रिसर्च

विशेष रूप से गांव-गांव तक बिजली की पहुंच और बिजली चोरी रोकने को लेकर शिकागो यूनिवर्सिटी के सहयोग से बिहार में पिछले कई सालों से काम हो रहा है.

संजय जायसवाल

By

Published : Oct 30, 2019, 10:44 PM IST

पटना: प्रदेश ने बिजली मामले में पिछले 10 सालों में जबरदस्त प्रगति की है. शिकागो यूनिवर्सिटी के वीसी माइकल ग्रीनस्टोन ने इसकी तारीफ की है. माइकल ग्रीनस्टोन पटना पहुंचकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में गांव-गांव तक बिजली पहुंच रही है. वहीं, बिजली की चोरी में भी काफी कमी आई है.

शिकागो विवि के वीसी को सम्मानित करते संजय जायसवाल

BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी
विशेष रूप से गांव-गांव तक बिजली की पहुंच और बिजली चोरी रोकने को लेकर शिकागो यूनिवर्सिटी के सहयोग से बिहार में पिछले कई सालों से काम हो रहा है. इसको लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि शिकागो यूनिवर्सिटी के छात्र बड़ी संख्या में बिहार में बिजली के क्षेत्र में रिसर्च कर रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

शिकागो यूनिवर्सिटी के रिसर्च का नतीजा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि शिकागो यूनिवर्सिटी के रिसर्च की मदद से बिहार में किए गए प्रयासों का नतीजा है कि आज बिजली चोरी रोकने में बड़ी सफलता मिली है. हर घर में अब बिजली पहुंचाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details