बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna: योग गुरु Baba Ramdev की बढ़ी मुश्किलें, बिहार IMA ने दर्ज करवाया केस - पटना में बाबा रामदेव के खिलाफ FIR

एलोपैथिक चिकित्सा पर विवादित टिप्पणी और डॉक्टरों का मजाक उड़ाने के आरोप में बाबा रामदेव (Baba Ramdev) के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) बिहार ने पटना के पत्रकार नगर थाने में कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाया है.

पटना
पटना

By

Published : Jun 8, 2021, 7:00 PM IST

पटना:इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association)और योग गुरु बाबा रामदेव(Baba Ramdev) के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और पद्धति के खिलाफ बोलने और डॉक्टरों का मजाक उड़ाने से संबंधित वीडियो वायरल करने के आरोप में बाबा रामदेव पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पटना के पत्रकारनगर थाने में केस दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें-पटना: IMA सेक्रेटरी ने योग गुरु रामदेव पर दर्ज कराई कई धाराओं में FIR

बाबा रामदेव के खिलाफ केस दर्ज
बाबा रामदेव के खिलाफ बिहार शाखा के मानद राज्य सचिव डॉक्टर सुनील कुमार के बयान पर केस दर्ज किया गया है. रामदेव पर आईपीसी की धारा 186, 187, 269, 270, 336, 420, 499, 504 और 505 के तहत मामला दर्ज हुआ है.

योग गुरु Vs आईएमए
FIR में डॉक्टर सुनील का आरोप है कि कोरोना (Corona) की लहर के दौरान बाबा रामदेव ने आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और पद्धति के प्रति आम लोगों के मन में भ्रम पैदा किया. उसके प्रति अविश्वास बढ़ाया, जिससे डॉक्टरों की भावनाएं आहत हुई हैं. आरोप है कि बाबा रामदेव के बयान के कारण काफी संख्या में लोगों की कोरोना से मौत हुई. साथ ही कोविड टीकाकरण अभियान पर भी इसका असर पड़ा है.

बाबा रामदेव के खिलाफ FIR

रामदेव पर कई गंभीर आरोप
एफआईआर में आरोप है कि आयुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव को कोरोनिल दवा का विज्ञापन बंद करने को कहा था. इसके बावजूद बाबा रामदेव ने कोरोनिल का प्रचार-प्रसार किया. अब भी वो उसकी बिक्री कर रहे हैं.

डॉक्टर सुनील का आरोप है कि जब पूरा बिहार और देश कोविड की लहर ये जूझ रहा था, तब बाबा रामदेव ने आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ऑक्सीजन थेरेपी, सरकार द्वारा स्वीकृत दवाओं को लेकर जानबूझकर गलत बातें कहीं. उन्होंने कोविड मरीज को इन सभी तरीकों से इलाज नहीं करवाने की सलाह दी.

ये भी पढ़ें-डॉक्टरों पर टिप्पणी को लेकर योगगुरु रामदेव पर मुजफ्फरपुर में परिवाद दायर, 7 जून को सुनवाई

रामदेव के वीडियो पर IMA नाराज
दर्ज एफआईआर में बाबा रामदेव के एक कथित वीडियो का भी जिक्र है, आरोप है कि वे कोविड के टीके को बेकार बता रहे हैं. उन्होंने एलोपैथी को दिवालिया विज्ञान और उसके बारे अन्य आपत्तिजनक बातें कही हैं.

बाबा के बयानों के कारण मरीज देर से अस्पतालों में पहुंचे और उनकी मौत हो गयी. आईएमए का आरोप है कि बाबा का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा कि डॉक्टर बनो तो रामदेव जैसा बनो. साथ ही एफआईआर में उनके टर्र..टर्र..टर्र डॉक्टर वाले बयान का भी जिक्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details