बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar IAS Trasnfer : नए साल से पहले सरकार ने बदले अधिकारी, देखें पूरी लिस्ट - Patna News

Bihar News बिहार में साल के अंत में कई IAS अफसरों का तबादला किया गया. कई अधिकारी को सचिव स्तर तक का प्रमोशन दिया गया. वहीं कई अधिकारियों का तबादला किया गया. देखें पूरी लिस्ट...

Bihar IAS Trasnfer
Bihar IAS Trasnfer

By

Published : Dec 31, 2022, 7:16 PM IST

पटनाःनए साल के मौके पर सरकार ने बिहार के IAS Officer को प्रमोशन दिया. वहीं कई IAS अधिकारियों का तबादला किया गया. शिक्षा विभाग के सचिव असंगबा चुआ को केंद्र सरकार के अधीन संयुक्त सचिव नागर विमानन के पद पर नियुक्ति के लिए विरमित किया गया. वहीं विकास आयुक्त विवेक कुमार सिंह को अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व परिषद बिहार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. वंदना किनी को मुख्य परामर्शी राज्य योजना पर्षद के पद पर स्थानांतरित किया गया. वंदना पहले राज्य पर्षद बिहार में अध्यक्ष के पद पर थी.

यह भी पढ़ेंःबिहार में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, मानवजीत बने रहेंगे पटना SSP

संजीव हंस पीएचइडी के प्रधान सचिवः ऊर्जा विभाग में प्रधान सचिव संजीव हंस को पीएचइडी विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पीएचईडी विभाग में सचिव के पद पर रहे जितेंद्र श्रीवास्तव को गृह विभाग के सचिव के पद पर तबादला कर दिया गया है. महा निरीक्षक कारा सुधार सेवाएं का अधिक प्रभार भी इनके पास रहेगा. जय सिंह को सचिव राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के पद पर तबादला किया गया.

सचिव स्तर में प्रोन्नति के बाद तबादलाः गोपाल मीणा को सचिव स्तर में प्रोन्नति के बाद तिरहुत प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. गया पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह को एमडी कम्फेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया. मनोज कुमार को सचिव स्तर में प्रोन्नति के बाद पूर्णिया प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. कोसी प्रमंडल सहरसा का आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी इनके पास रहेगा.

संजय स्वास्थ्य विभाग के सचिवःसंजय कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग के सचिव पद पर पदस्थापित किया गया है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार इनके पास रहेगा. विनोद सिंह गुंजियाल को सचिव स्तर में प्रोन्नति के बाद लघु संसाधन विभाग के सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया है. मोहम्मद सोहेल को सचिव स्तर में प्रोन्नति के बाद सामान्य प्रशासन विभाग में सचिव के पद पर स्थापित किया गया है.

बैद्यनाथ यादव शिक्षा विभाग के सचिवः सचि बैद्यनाथ यादव को सचिव स्तर में प्रोन्नति के बाद सचिव शिक्षा विभाग में पदस्थापित किया गया है. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के एमडी का अतिरिक्त प्रभार भी इनके पास रहेगा. वहीं नंदकिशोर को विशेष सचिव सहकारिता विभाग में पदस्थापित किया गया है. प्रबंध निदेशक बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण का अतिरिक्त प्रभार भी इनके पास रहेगा. नए साल से पहले IAS अपसरों का तबादला से विभाग के कार्यों पर असर पड़ेगा. सरकार नए साल में नए सिरे से काम करने की तैयारी में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details