बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गृह विभाग के आदेश के बाद 3 दिनों के लिए बंद हुआ आरक्षी शाखा

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की माने तो इस महामारी के समय में भी पुलिस मुख्यालय, आईजी कार्यालय, डीआईजी कार्यालय, एडीजी कार्यालय थाना को बंद करना मुमकिन नहीं है. लॉकडाउन हमारे लिए नहीं है. हम पुलिस वालों को लॉकडाउन का अनुपालन करवाना होता है.

पटना
पटना

By

Published : May 14, 2020, 4:14 PM IST

पटना : बिहार सरकार के गृह विभाग आरक्षी शाखा के एक सहायक की कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के कारण और उस सहायक से गृह विभाग के सभी कर्मियों का संपर्क रहने के कारण गृह विभाग में कोरोना के प्रसार की संभावना हो गई है. इस संभावना की रोकथाम के लिए सरदार पटेल भवन स्थित गृह विभाग के कार्यालय में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाना है. सैनिटाइजेशन हेतु कार्यालय को 3 दिनों तक बंद रखने का निर्देश जारी किया गया है, जिस वजह से दिनांक 14 मई 20 से 16 मई 20 तक सरदार पटेल भवन स्थित गृह विभाग के कार्यालय बंद रहेगा.

देखें पूरी रिपोर्ट

गृह विभाग का कार्यालय 3 दिन रहेंगा बंद
बीएमपी में फैले कोरोना संक्रमण के बीच राहत की खबर यह है कि जिस आईपीएस अधिकारी का बॉडीगार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, उस आईपीएस अधिकारी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जांच नेगेटिव आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने राहत की सांस जरूर ली है. लेकिन सरदार पटेल भवन स्थित गृह विभाग के कार्यालय को सैनिटाइज करने के लिए 3 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है.

कार्यालय आदेश

पुलिस मुख्यालय को किया जा रहा है सैनिटाइज
बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे की माने तो इस महामारी के समय में भी पुलिस मुख्यालय, आईजी कार्यालय, डीआईजी कार्यालय, एडीजी कार्यालय थाना को बंद करना मुमकिन नहीं है. लॉकडाउन हमारे लिए नहीं है. हम पुलिस वालों को लॉकडाउन का अनुपालन करवाना होता है. पुलिस मुख्यालय में करोना महामारी को लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है. आने-जाने वाले लोगों को थर्मल स्कैनिंग, टेंपरेचर की जांच करने के बाद ही पुलिस मुख्यालय में प्रवेश मिलता है. पूरे पुलिस मुख्यालय को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है.

टेंपरेचर की हो रही है जांच

जांच के बाद ही दिया जा रहा है प्रवेश
पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित आईपीएस अधिकारी के बॉडीगार्ड का कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया था, जिसके बाद गृह विभाग ने सरदार पटेल भवन में स्थित आरक्षी शाखा को अगले 3 दिनों तक बंद करने का निर्देश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय में बाहर से आने वाले लोगों पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है, जो पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय में आ रहे हैं. उनकी बकायदा जांच के बाद ही उन्हें पुलिस मुख्यालय में प्रवेश दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details