पटना: बिहार गृह रक्षा वाहिनी का आज 6 दिसबंर को 77 वां स्थापना दिवस है. राजधानी पटना से सटे बिहटा के आनंदपुर स्थित केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान सह बिहार गृह रक्षा वाहिनी के मुख्यालय में धूमधाम से स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर बिहार गृह रक्षा वाहिनी सह अग्निशमन विभाग की महानिदेशक सह महासमादेष्टा शोभा अहोतकर शामिल हुईं.
होमगार्ड जवान परिवार के साथ थे मौजूदः स्थापना दिवस के मौके पर गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के द्वारा भव्य परेड का प्रदर्शन भी किया गया. महानिदेशक शोभा अहोतकर ने सलामी ली. इस मौके पर विभाग के महानिरीक्षक सह अपर महासमादेष्टा सुनील कुमार नायक के अलावा विभाग के तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम की शुरुआत में महानिरीक्षक सुनील कुमार नायक ने विभाग की तमाम उपलब्धियाें के बारे में बताया. स्थापना दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों एवं तमाम होमगार्ड के जवान अपने परिवार के साथ मौजूद थे.
होमगार्ड जवानों की उपलब्धियां को साझा कियाः स्थापना दिवस के मौके पर विभाग की तरफ से वार्षिक किताब और कैलेंडर जारी किया गया. सिवान जिला में हुए अग्निकांड में शहीद हुए अग्निशमन के जवान के परिवारों को महानिदेशक ने सहायता राशि प्रदान की. महानिदेशक सह महासमादेष्टा शोभा अहोतकर ने 77वां स्थापना दिवस के मौके पर सभी लोगों को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. महानिदेशक ने होमगार्ड के जवानों की उपलब्धियां पर कई जानकारी साझा की.