बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Corona Vaccination: स्वास्थ्य मंत्री ने की PM की तारीफ, कहा- 4165 करोड़ की होगी बचत - Corona Vaccination

फ्री कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की घोषणा पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने PM मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार ने 4165 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनायी थी, उसक बचत होगी.

free vaccination
free vaccination

By

Published : Jun 8, 2021, 3:14 PM IST

पटना:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को बड़ी घोषणा की. उन्‍होंने कहा कि सभी नागरिकों को वैक्सीन (Corona Vaccination) लगाने के लिए केंद्र सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्‍सीनमुहैया कराएगी. 21 जून से इसकी शुरुआत होगी. पीएम की इस घोषणा से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) काफी खुश हैं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने जो घोषणा की है इससे राज्यों को बहुत बड़ी राहत मिली है. हम बिहार की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हैं.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो निर्णय लिए हैं, इससे यह साबित होता है कि वे प्रधानमंत्री नहीं, बल्कि प्रधान सेवक हैं. लोगों की सेवा करना उनके जीवन का मूल भाव है.

ये भी पढ़ें:फ्री वैक्सीन देने के PM के फैसले का CM ने किया स्वागत, उपयोगी एवं सराहनीय फैसला बताया

"आज इस महामारी के दौर में तरह-तरह की बातें हो रही थीं. उससे आगे बढ़कर यह निर्णय लिया. अब 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाने का कार्य भारत सरकार मुफ्त में करेगी. सभी राज्यों को भारत सरकार की ओर से टीका उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि वे 18 वर्ष से ऊपर वाले लोगों का वैक्सीनेशन कर सकें": मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री

मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

पीएम की घोषण से बचेगा पैसा
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार ने 4165 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनायी थी, अब उस राशि की बचत होगी. मई और जून महीने में उस पैसे में से अभी तक मात्र 90 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. बचा हुआ पैसा दूसरे कार्यों में लगाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details