पटना:केरल (Kerala) में कोरोना (Corona) के मामलों में इजाफा हुआ है. बढ़ते संक्रमण को लेकर बिहार सरकार (Bihar Government) की चिंता भी बढ़ गई है. सरकार की ओर से लगातार लोगों को एहतियात बरतने की हिदायत दी जा रही है. कोरोना को लेकर बिहार सरकार भी अगस्त महीने के अंत तक फुलप्रूफ तैयारी का दावा कर रही है.
ये भी पढ़ें:Samastipur Covid-19: बीते 60 दिनों में 41 मौतें, जबकि रोज के आंकड़े काफी कम
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मंगलवार को भाजपा कार्यालय के सहयोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए. जहां उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम लोगों की भी शिकायतें सुनी. कोरोना की दूसरी लहर के बाद पहली बार स्वास्थ्य मंत्री ने आम लोगों से मुलाकात की. बड़ी संख्या में लोग विभाग से जुड़े मामलों को लेकर सहयोग कार्यक्रम में पहुंचे थे.