पटना:कोरोना काल मेंबिहार सरकार ने स्वास्थ्य विभागमें बंपर वैकेंसी निकाली है. राज्य सरकार पोस्ट ग्रेजुएट या डिप्लोमा की डिग्री रखने वाले डॉक्टरों की बहाली करेगी. ऐसे डॉक्टरों के लिए कुल 1995 पद हैं.
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हाल में हुई कैबिनेट बैठक में इस बारे में फैसला किया गया. इन डॉक्टरों को प्रतिमाह 82 हजार रुपये वेतन के रूप में दिये जाएंगे. इन सभी डॉक्टरों की नियुक्ति संविदा के तहत तीन साल के लिए होगी.
इन पदों पर की जाएंगी भर्तियां
सरकार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इन्हें सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर, विशेषज्ञ चिकित्सक के रूप में नियुक्त किया जाएगा. इन्हें अन्य नियोजित चिकित्सकों के समतुल्य मानदेय मिलेगा. स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि इनकी बहाली की प्रक्रिया एक माह के भीतर पूरी की जाएगी. ये सभी पद राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए हैं. इन डॉक्टरों की नियुक्ति पीजी और यूजी में प्राप्त अंकों और इंटरव्यू के आधार पर की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया की पूरी डिटेल जल्द स्वास्थ्य विभगा के वेबसाइट पर जारी की जाएगी.