पटना: कोरोना के नए वेरिएंट (New Variant of Corona ) ने प्रदेश वासियों के साथ शासन-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने हाल ही में विदेश यात्रा करने वाले 281 लोगों की सूची बिहार सरकार को भेजी है. यह सभी लोग उन देशों से यात्रा करके आए हैं, जहां कोरोना के नए वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. इस संबंध में केंद्र ने बिहार सरकार को अलर्ट (Center Alerts Bihar Government) किया है और ढूंढकर उनका सैंपल लेने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही पॉजिटिव पाये जाने वालों के संपर्क में आए लोगों को तलाश करने निर्देश दिया है. 281 लोगों की सूची में 32 लोग पटना के हैं. जिनको स्वास्थ्य विभाग ढूंढ रहा है.
ये भी पढ़ें- नीति आयोग की रिपोर्ट पर NDA में घमासान, HAM-JDU ने उठाए सवाल तो BJP ने अपनाया बीच का रास्ता
जिलाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि विभाग की तरफ से ऐसे लोगों की सूची उन्हें प्राप्त हुई है जिन लोगों ने हाल ही में विदेश यात्रा की है. ऐसे लोगों की समुचित जांच के लिए सैंपल लिया जा रहा है. वह लोगों से अपील करेंगे कि जिन लोगों ने हाल में विदेश यात्रा की है या विदेशों से लौटने वाले हैं, वह इसकी पूर्व सूचना जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को दें. ताकि एयरपोर्ट पर उनके जांच और क्वारंटीन की समुचित व्यवस्था हो सके. उन्होंने कहा कि नए वेरिएंट को लेकर अभी पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है और न ही पैनिक क्रिएट करने की आवश्यकता है.
वहीं, सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि प्रदेश में 281 लोगों की सूची गृह मंत्रालय की तरफ से आयी है. जिसमें पटना के लोगों की संख्या 32 है. ऐसे लोगों को ढूंढ कर उनके घर पर शनिवार से ही बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health department) की टीम को भेजा जा रहा है और उनका सैंपल कलेक्ट करवाया जा रहा है. सभी लोगों के सैंपल कलेक्शन का काम रविवार देर रात तक पूरा हो जाएगा. कुछ जगहों को छोड़कर सभी लोग जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.