बिहार

bihar

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग मना रहा पुरुष नसबंदी पखवाड़ा, जागरुकता रथ किया गया रवाना - vasectomy fortnight Awareness Chariot

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि पूरे देश में बिहार का प्रजनन दर ज्यादा है. पुरुषों की जागरुकता के लिए जागरुकता रथ निकाला गया है.

पटना

By

Published : Nov 21, 2019, 1:18 PM IST

पटना: राज्य स्वास्थ्य समिति ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरुष नसबंदी पखवाड़ा का आयोजन किया है. 21 नवम्बर से 4 दिसंबर तक यह चलेगा. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

जनसंख्या को लेकर सरकार लोगों को जागरूक करने के लिए कई योजना चला रही है. प्रदेश में पुरुष नसबंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसको लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने पटना के अलावा 37 सारथी जागरुकता रथ को रवाना किया है. इसके माध्यम से कई जिला के लोगों को जागरूक किया जाएगा.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार का बयान

ये भी पढ़ें:पटना: कृषि विभाग ने लगाया किसान चौपाल, आधुनिक खेती को लेकर किया गया जागरूक

'पुरुष नसबंदी कराते हैं कम'
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने कहा कि पूरे देश में बिहार का प्रजनन दर ज्यादा है. इस दर में कमी आए इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है. बिहार में सबसे ज्यादा महिला ही नसबंदी कराती हैं. बिहार में मात्र 2% पुरुष ही नसबंदी कराते हैं. पुरुषों के जागरुकता के लिए जागरुकता रथ निकाला गया है. पुरुष भी जागरूक हों और ज्यादा से ज्यादा संख्या में नसबंदी कराएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details