पटना:भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता रामबाबू कुमार नीतीश पर सियासी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार का अपराधियों के साथ गठजोड़ है. ऐसे में अपराध बढ़ेंगे नहीं तो क्या कम होंगें.
सरकार का अपराधियों के साथ है गठजोड़: सीपीआई - बिहार में अपराध
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सीपीआई ने सरकार पर जोरदार हमला किया है. रामबाबू कुमार ने कहा कि सिर्फ सरकारी स्तर पर बैठकर पुलिस अधिकारियों से बात करने से कुछ नहीं होने वाला. बिहार में सरकार की पोल खुल चुकी है. जनता सब कुछ समझ चुकी है.
![सरकार का अपराधियों के साथ है गठजोड़: सीपीआई patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9837552-422-9837552-1607647472803.jpg)
"बैठक करने से नहीं रुकेगा अपराध"
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि शुरूआत के 5 वर्षों में नीतीश कुमार की जो सरकार थी वह अब नहीं रह गई है. यही कारण है कि बिहार में अपराध बढ़ रहे हैं. केवल बैठक करने और कागजी कार्रवाई करने से अपराध पर लगाम नहीं लगेगा.
"अपराध कर्मी चुनाव में जीत कर आए हैं"
इस बार चुनाव में बड़ी संख्या में अपराध कर्मी चुनाव जीत कर आए हैं और अब सरकार के अंग हैं. यह भी अपराध बढ़ने का एक मुख्य कारण है. इसको रोकना सरकार के बूते की बात नहीं. जब तक अपराध कर्मियों के साथ पुलिस प्रशासन और सरकार का गठजोड़ नहीं टूटेगा, तब तक अपराध पर लगाम नहीं लग सकता है.