बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में बेट‍ियों के लिए खुशखबरी: ग्रेजुएट पास छात्राओं के Account में क्रेडिट होंगे ₹50000 - mukhyamantri balika Snatak Protsahan Yojana

बिहार की बेटियों के लिए खुशखबरी है. अब स्नातक उतीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के लिए कॉलेजों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. आखिरकार बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और प्रोत्साहन राशि निर्गत कर दी गई है. अब ग्रेजुएशन पास लड़कियों के अकाउंट में डायरेक्ट बिना देरी के पैसे आ जाएंगे. नए सेशन की छात्राओं के लिए ये राशि दोगुनी कर दी गई है. किसे कितना लाभ मिलेगा पढ़ें पूरी खबर..

bihar graduate daughters get incentive amount
bihar graduate daughters get incentive amount

By

Published : Dec 21, 2022, 6:57 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 7:29 PM IST

पटना:नए साल में ग्रेजुएट पास छात्राओं को सीएम नीतीश ने अपना वादा निभाते हुए बड़ा गिफ्ट दिया है.ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है.मंगलवार से इसकी शुरुआत हो चुकी है. राज्य सरकार ने 20 हजार छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि जारी कर दी है. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 50 करोड़ का आवंटन किया है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्नातक पास करने वाली छात्राओं को मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत मिलेगी. (bihar graduate daughters get incentive amount ) (mukhyamantri balika Snatak Protsahan Yojana) (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana bihar)

ये भी पढ़ें: 2023 में बिहार के सरकारी कर्मचारी 36 दिन की छुट्टी का लेंगे मजा, कैबिनेट ने दी स्वीकृति

207132 छात्राओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि: इसके तहत सभी छात्राओं को ₹25000 मिलते हैं. शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव ने महालेखाकार को भी यह जानकारी दी है. बता दें कि सत्र 2022-23 में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन (स्नातक) योजना के लिए 250 करोड़ का प्रावधान किया गया है. इस राशि से बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि दी जानी है. इस योजना और मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन (स्नातक) योजना के तहत 207132 छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिलनी है.

नए सेशन को दोगुनी राशि: 25 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021 तक स्नातक पास छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25-25 हजार और 2021-22 में 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे. कुल मिलाकर नए सेशन की छात्राओं को दोगुना फायदा होगा.

सीएम नीतीश कुमार छात्राओं को शिक्षित करने के लिए हमेशा से प्रोत्साहित करते आए हैं. छात्राएं स्कूल जाएं इसके लिए साइकिल योजना की शुरूआत करने का श्रेय भी सीएम को ही जाता है. वहीं छात्राओं को प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर नीतीश कुमार कई बार अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे. शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द छात्राओं की लंबित प्रोत्साहन राशि निर्गत करने का निर्देश भी दे चुके थे. छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है.

Last Updated : Dec 21, 2022, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details