बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राजमार्गों से अतिक्रम खत्म करेगी बिहार सरकार, सभी DM को लिखा गया पत्र- नितिन नवीन - राजमार्गों से अतिक्रम खत्म करेगी बिहार सरकार

प्रश्नोत्तर काल में बीजेपी एमएलसी व पथ निर्माण मंत्री नवल किशोर यादव ने कहा कि जीरो माइल के इलाके में सड़क चौड़ी होने के बावजूद लाइन से भारी वाहनों की कतार लगी रहती है. क्योंकि पुलिस जाम लगाकर वसूली करती है.

पटना
नितिन नवीन

By

Published : Feb 22, 2021, 4:34 PM IST

पटना: बिहार विधान सभा का बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. राजधानी पटना की सड़कों पर लगने वाले जाम को लेकर विधान परिषद में कई सदस्यों ने मामला बिहार विधान परिषद में जमकर उठाया. प्रश्नोत्तर काल में कई सदस्यों ने आरोप लगाया कि पटना से निकलने और प्रवेश करने के रास्ते में भीषण जाम लगने के कारण लोगों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें.. BUDGET UPDATE LIVE : विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित


अतिक्रमण को लेकर सरकार का बड़ा फैसला
नवल किशोर द्वारा उठाए गए प्रश्न को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालय से गुजरने वाली राष्ट्रीय मार्ग के अगल-बगल में अतिक्रमण को खत्म करने पर सरकार का बड़ा फैसला हुआ है. सभी जिला पदाधिकारी को जाम को लेकर पत्र लिखा गया है. बहुत जल्द राजमार्ग और राष्ट्रीय मार्ग पर जितने भी अतिक्रमण है उसे हटा दिया जाएगा और इससे जाम की समस्या से भी निजात मिल जाएगी. जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी.

नितिन नवीन


ये भी पढ़ें.. बिहार बजट से नहीं है कोई खासा उम्मीद- मनोज मंजिल

'बहुत जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ एसएच पर लगने वाले जाम की समीक्षा करेगी. बहुत जल्द अतिक्रमण को हटा दिया जाएगा. वहीं, गांधी सेतू पुल के समानांतर 4 लेन का पुल का निर्माण समय पर किया जाएगा. साथ ही हाजीपुर पासवान चौक पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य मार्च महीने में शुरू हो जाएगा'- नितिन नवीन, पथ निर्माण मंत्री

मार्च महीने से शुरू होगा फ्लाईओवर का काम
वहीं, गंगा नदी पर बने गांधी सेतु के पुल के समानांतर 4 लेन का पुल बनाने को लेकर सरकार निर्माण करवाया जा रहा है. इसका काम समय पर पूरा हो जाने के बाद हाजीपुर पासवान चौक के पास जाम की समस्या हो जाती है. इसके लिए वहां पर फ्लाईओवर जल्द से जल्द निर्माण कराने का आदेश सरकार ने निर्गत कर दिया है और इसका काम मार्च महीने से शुरू भी हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details