पटनाः बिहार के नए राज्यपाल शुक्रवार को शपथ लेंगे. नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकरराज्यपाल के रूप में पटना स्थित राजभवन के राजेंद्र मंडप में शपथ (Governor Rajendra Vishwanath Arlekar take oath ) लेंगे. यहां शपथ ग्रहण की सारी तैयारियां हो गई है. पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नए राज्य पाल को शपथ दिलाएंगे. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, बिहार सरकार के सभी मंत्री और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे
ये भी पढ़ेंः Governor of Bihar: फागू चौहान को CM नीतीश और तेजस्वी ने दी विदाई, शुक्रवार को नये राज्यपाल लेंगे शपथ
12.30 में शुरू होगा शपथ ग्रहण समारोहः बिहार के राज्यपाल के रूप में राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर का राजेंद्र मंडप में शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारी पूरी हो गई है. मंडल में साज-सज्जा और मेहमानों के स्वागत के लिए अन्य तैयारियां की जा रही है. राजभवन में शुक्रवार को नए राज्यपाल का स्वागत किया जाएगा. शपथ ग्रहण समारोह 12:30 बजे शुरू होगा. वहीं राज्यपाल फागू चौहान आज पटना से विदा हो गए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और बिहार सरकार के मंत्रियों तथा अधिकारियों ने उन्हें पटना से विदा किया.
गोवा के रहने वाले नए राज्यपालः फागू चौहान से बीजेपी के कई नेताओं ने भी मुलाकात की. राज्यपाल फागू चौहान साढ़े 3 साल से भी अधिक समय तक बिहार के राज्यपाल रहे. अब उनका तबादला मेघालय के राज्यपाल के पद पर किया गया है. वहीं बिहार के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर, पहले हिमाचल के राज्यपाल थे. अब उनकी नियुक्ति बिहार में की गई है. बिहार के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं. वहां गोवा सरकार में वन पर्यावरण एवं पंचायती मंत्री भी रह चुके हैं.