पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की बरखी पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बिहार के राजनेता शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में सबसे पहले केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) और एलजेपी (पशुपति गुट) के उपाध्यक्ष सूरजभान सिंह पहुंचे.
यह भी पढ़ें-रामविलास की बरखी पर एकजुट हुआ पासवान परिवार, चिराग के बुलावे पर आए पारस
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Phagu Chauhan) भी चिराग पासवान के पटना स्थित आवास पर पहुंचे. चिराग ने उनका स्वागत किया. राज्यपाल ने रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. बरखी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चिराग ने राजभवन जाकर राज्यपाल को निमंत्रण दिया था.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी है. हालांकि वह कार्यक्रम में शामिल होंगे या नहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी रामविलास को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है.
बता दें कि रामविलास पासवान की बरखी के कार्यक्रम में चिराग पासवान ने राष्ट्रपति सहित देश और राज्य के तमाम बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया है. बरखी के मौके पर पासवान परिवार एकजुट नजर आ रहा है. दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पूजा किया गया. चिराग पासवान पूजा पर बैठे. वहीं, पशुपति पारस पास में ही लोहे की कुर्सी पर बैठे नजर आए. तीन माह पहले लोजपा में हुई टूट के बाद चाचा पशुपति पारस और चिराग पासवान के रिश्ते तल्ख हो गए थे.
यह भी पढ़ें-रामविलास की बरखी पर पीएम का पत्र, चिट्ठी पढ़ भावुक हुए 'मोदी के हनुमान'