बाराबंकी/पटना:बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Phagu Chauhan) ने मंगलवार को बाराबंकी के ऐतिहासिक लोधेश्वर महादेव मंदिर (Lodheshwar Mahadev Mandir) पहुंचकर पूजा अर्चना की. लोधेश्वर महादेव धाम दर्शन के बाद बाराबंकी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विश्राम के दौरान राज्यपाल को जानने वालों ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने बताया कि वो दर्शन के लिए आए थे. गौरतलब है कि राज्यपाल फागू चौहान मंगलवार को बाराबंकी के रामनगर स्थित लोधेश्वर महादेव धाम पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे विधि विधान से पूजन अर्चना की. दर्शन के बाद गवर्नर फागू चौहान वापसी में बाराबंकी के पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में रुके. राज्यपाल के आने की सूचना पर उनके चाहने वालों की भीड़ वहां पहुंच गई.
यह भी पढ़ें:क्या फिर साथ आएंगे लालू-नीतीश, एनडीए विवाद के बीच मौके की तलाश में RJD
इस दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए लोगों ने एक-एक कर उनसे मुलाकात की. यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उनके इस कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासी चर्चा रही. हालांकि माननीय राज्यपाल फागू चौहान ने साफ तौर पर कहा कि वे केवल दर्शन करने आये थे. उनका यह प्रोग्राम सरकारी था.