पटना: राजधानीपटना के गांधी मैदान में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन किया और तिरंगे को सलामी दी है. इस अवसर पर अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि महागठबंधन की सरकार ने अपने 5 महीने के कार्यकाल में कुल 28 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया है. हमारी सरकार दस लाख नौकरियां और उतनी ही रोजगार उपलब्ध करवाने की ओर तत्परता से काम कर रही है. इस अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान ने अपनी सरकार के कामकाज की काफी सराहना की.
ये भी पढ़ें-Republic Day: 'कर्म ही धर्म है'.. दानापुर बिहार रेजिमेंट की वीर गाथा, करगिल युद्ध में शहीद हुए थे 19 जवान
12 झांकियों का प्रदर्शन: पटना गांधी मैदान में गणतंत्र दिवस 2023 के दौरान राज्यपाल ने कई झांकियों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां परेड में कुल 12 झांकियों के प्रदर्शन को देखा. जिसमें उद्योग विभाग, मद्य निषेध उत्पाद निबंधन विभाग, महिला एवं बाल विकास निगम, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि विभाग,कला संस्कृति एवं युवा विभाग पर्यटन विभाग, श्रम संसाधन विभाग के साथ बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकियां निकाली गई.