पटनाःराजभवन के राजेंद्र मंडप में मंगलवार को चांसलर अवार्ड समारोह (Chancellor Award ceremony) का आयोजन किया गया. राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कहा कि विद्यार्थी हमारे राष्ट्र के भविष्य हैं. इसलिए उनकी बेहतर शिक्षा के उपरांत उनके जीवन के विषय में सोचना समीचीन होगा.
इसे भी पढ़ें- जवाहरलाल नेहरू के जयंती पर राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश ने दी श्रद्धांजलि
राज्यपाल फागू चौहान ने पुरस्कार समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, कुलपति एवं प्राचार्य सहित 6 शिक्षकों और 2 महाविद्यालयों को पुरस्कृत किया. फागू चौहान ने कहा कि मुझे खुशी होगी जब पुरस्कार विजेताओं की संख्या में वृद्धि होगी. चांसलर अवार्ड समारोह में राज्यपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन के शुरुआती दौर में छात्र-छात्राओं की बड़ी-बड़ी कल्पनाएं होती हैं.
न्यूटन और आइंस्टीन की तरह खोज करना, देश की सेवा करना, समाज में शिक्षा की अलख जगाना, डॉक्टर बनकर मरीजों की मुफ्त सेवा करना आदि. फिर बाद में सांसारिक चीजों के प्रति उनका आकर्षण बढ़ता है और उन्हें लगता है कि अमुक पेशे में अधिक पैसे हैं और उसे अपनाकर अधिकाधिक सुख सुविधाएं हासिल की जा सकती है. इस प्रकार से वे स्व केंद्रित बन जाते हैं.
राज्यपाल ने कहा कि आज विद्या अर्जन से अधिक महत्वपूर्ण कैरियर निर्माण हो गया है. इसकी ऊंचाई तक पहुंचने के प्रयास में युवाओं का समाज, परिवार और रिश्तेदार से दूरी बनती जा रही है. यहां तक कि उनका खुद का जीवन भी प्रभावित हो रहा है. व्यक्ति चांद पर तो पहुंच गया किंतु अपने पड़ोसी तक नहीं पहुंच पा रहा है. अपनी ऊंची महत्वाकांक्षाओं के पूरा होने पर युवाओं का अवसाद ग्रस्त हो जाना और कभी-कभी उनके द्वारा कोई खतरनाक कदम उठा लेना अत्यंत दुखदाई है.