पटना:राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई और शुभकामना दी. मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि राज्य और देश के विकास में तकनीकी विशेषज्ञों की महत्वपूर्ण भूमिका है. अभियंताओं और शिल्पियों का भी योगदान काफी महत्वपूर्ण है.
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि मेहनतकश, शिल्पकार और कौशलवानों के सम्मान का प्रतीक है विश्वकर्मा पूजा. वहीं, उन्होंने तकनीकी विशेषज्ञों से आह्वान किया कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में अपने हुनर और कौशल का भरपूर प्रदर्शन करते हुए मानकों के अनुरूप निर्माण कार्य कर बिहार के विकास में योगदान दें. सीएम ने राज्य वासियों से विश्वकर्मा पूजा को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सौहार्द और शांतिपूर्वक मनाने की अपील की.