पटना:श्रीगुरु गोविंद सिंह जी के 357वें प्रकाश पर्व के अवसर पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार और देशवासियों विशेषकर सिख समुदाय के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा है कि सिखों के 357वें गुरु और खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह जी एक महान योद्धा, कवि, चिंतक एवं आध्यात्मिक नेता थे. वह शौर्य, साहस और त्याग की प्रतिमूर्ति थे.
"श्री गुरु गोविंद सिंह ने धर्म संस्कृति और मानवता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया. गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन से हमें प्रेम, एकता और भाईचारा की भावना के साथ सच्चाई की राह पर चलने की प्रेरणा मिलती है. श्री गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर में देश-विदेश से भाग लेने बिहार आए सभी श्रद्धालुओं का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं"- राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल, बिहार