पटना:बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रकाश पर्व दीपावली के मौके पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि दीपों का यह महापर्व प्रदेश में प्रेम और सद्भाव के साथ ही लोगों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए.
ये भी पढ़ें:गंगा घाटों का जायजा लेने के बाद बोले सीएम नीतीश- 6 नवंबर को फिर देखने आएंगे
अपने शुभकामना संदेश में सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. अनेकता में एकता की मिसाल हमारी संस्कृति और भारतीय मनीषा 'असतो मा सद्गमय, तमसो मा ज्योर्तिगमय, मृत्योर्माअमृत गमय' के शुभ संकल्प का संदेश देती है.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दीपों का यह महापर्व प्रदेश में प्रेम और सद्भाव के साथ ही लोगों के जीवन में सुख, शान्ति और समृद्धि लाये.
ये भी पढ़ें:उपचुनाव में जीत के बाद 'मिशन नीतीश' में जुटा JDU, अगले साल 5 राज्यों के चुनाव पर नजर