पटना: राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने चित्रगुप्त पूजा (Chitragupta Puja 2021) और भैया दूज(Bhai Dooj 2021 In Bihar) के पावन पर्व के अवसर पर समस्त बिहारवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल फागू चौहान ने बिहारवासियों के सुख शांति और समृद्धि की कामना की है.
यह भी पढ़ें- भाई की मौत की कामना के बाद भटकैया के कांटे से जीभ दागती हैं बहनें, फिर लंबी उम्र की मांगती हैं दुआएं
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में कहा है कि ज्ञान के अधिष्ठाता देवता चित्रगुप्त भगवान की पूजा एवं आराधना से लोगों में पढ़ने लिखने की अभिरुचि बढ़ती है. बढ़ती हुई अभिरुचि के फलस्वरूप बिहार में ज्ञान और शिक्षा का प्रकाश घर-घर फैलेगा. आज का युग ज्ञान का युग है, सब के प्रयास से बिहार सुखी उन्नत और समृद्ध बनेगा.