पटना:बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महावीर जयंती पर भगवान महावीर को नमन करते हुये राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. आज भगवान महावीर जयंती के मौके पर जैन समुदाय की ओर से कई कार्यक्रम हो रहे हैं, तो वहीं पूरे बिहार में प्रशासन की ओर से आज मीट मछली की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने लोगों से भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलकर शान्ति, सद्भाव एवं विश्वास के रिश्ते को मजबूत करने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंःधूमधाम से निकाली गई भगवान महावीर की शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
'भगवान महावीर के संदेश को अपनाएं' :इस मौके पर अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश सत्य और अहिंसा का है. हम सब भगवान महावीर द्वारा बताये गये अहिंसा के मार्ग को अपनाने का संकल्प लें. सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर राज्य एवं देश में शान्ति, सद्भाव एवं विश्वास के रिश्ते को मजबूत करें. इसे में हमारी भलाई है.