बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mahavir Jayanti 2023: राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महावीर जयंती पर दी बधाई, कहा- शान्ति, सद्भाव एवं विश्वास के रिश्ते को करें मजबूत

पटना के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने महावीर जयंती पर उन्हें को नमन किया. अपने बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलकर शान्ति, सद्भाव एवं विश्वास के रिश्ते को मजबूत करें.

बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री
बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री

By

Published : Apr 4, 2023, 11:36 AM IST

पटना:बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महावीर जयंती पर भगवान महावीर को नमन करते हुये राज्यवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. आज भगवान महावीर जयंती के मौके पर जैन समुदाय की ओर से कई कार्यक्रम हो रहे हैं, तो वहीं पूरे बिहार में प्रशासन की ओर से आज मीट मछली की दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने लोगों से भगवान महावीर के बताए रास्ते पर चलकर शान्ति, सद्भाव एवं विश्वास के रिश्ते को मजबूत करने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंःधूमधाम से निकाली गई भगवान महावीर की शोभा यात्रा, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

'भगवान महावीर के संदेश को अपनाएं' :इस मौके पर अपने शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश सत्य और अहिंसा का है. हम सब भगवान महावीर द्वारा बताये गये अहिंसा के मार्ग को अपनाने का संकल्प लें. सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर राज्य एवं देश में शान्ति, सद्भाव एवं विश्वास के रिश्ते को मजबूत करें. इसे में हमारी भलाई है.

"भगवान महावीर के सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चलकर राज्य एवं देश में शान्ति, सद्भाव एवं विश्वास के रिश्ते को मजबूत करें"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

राज्यपाल ने बिहारवासियों को दी शुभकामना: वहीं, राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भगवान महावीर जयन्ती के पावन अवसर पर समस्त बिहारवासियों एवं देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय के बहनों एवं भाइयों को अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने सत्य, अहिंसा, त्याग, संयम और अपरिग्रह का संदेश दिया. उनका जीवन और विचार हमारे लिए प्रेरणास्रोत है.

"हमें भगवान महावीर स्वामी द्वारा निर्दिष्ट मार्ग का अनुसरण कर सभ्य, शांतिपूर्ण एवं समतामूलक समाज के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए, उन्होंने सत्य, अहिंसा, त्याग, संयम और अपरिग्रह का संदेश दिया है"-राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, राज्यपाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details