पटनाः बिहार के राज्यपाल फागू चौहान (Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Chief Minister Nitish Kumar) ने गुरु नानक देव (Guru Nanak Dev) की 552वीं जयंती के साथ ही कार्तिक पूर्णिमा की प्रदेश वासियों और देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
इसे भी पढ़ें- गुरुनानक देव जी के 552वें प्रकाश पर्व को लेकर भव्य नगर कीर्तन का आयोजन
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि गुरु नानक जी के व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म संस्थापक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त एवं विश्व बंधु के गुण मिलते हैं. उन्होंने शांति, दया एवं मानवता का पवित्र संदेश देने के लिए चारों दिशाओं में बड़े पैमाने पर यात्राएं की थी. गुरु नानक देव जी ने 'इक ओंकार' का नारा दिया था. जिसका अर्थ होता है ईश्वर एक है.
गुरु नानक देव जी कहा करते थे कि किसी भी तरह के लोभ को त्याग कर अपने हाथों से मेहनत कर और न्यायोचित तरीके से धन अर्जित करना चाहिए. गुरु नानक देव जी के समग्र एवं समरस समाज बनाने के सपने को पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए.
इसे भी पढ़ें- इस बार भी नहीं लगेगा सदियों पुराना हरिहर क्षेत्र मेला, कार्तिक पूर्णिमा पर होगी सिर्फ स्नान की व्यवस्था
मुख्यमंत्री ने कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी बिहार वासियों एवं देशवासियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. मुख्यमंत्री ने कोरोना को लेकर लोगों से अपील भी की है. वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सचेत रहना नितांत आवश्यक है. कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेंसिंग है, बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग जरूर करें.