बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Mahashivaratri 2022: राज्यपाल फागू चौहान और CM नीतीश ने देशवासियों को दी महाशिवरात्रि की बधाई - CM GOVERNOR

बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि (Mahashivaratri 2022) के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं (Bihar Governor And CM Congratulate On Mahashivaratri) दी हैं. राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों से इस पर्व को आपसी सद्भावना के साथ मनाएं. पढ़ें पूरी खबर..

CM GOVERNOR
CM GOVERNOR

By

Published : Mar 1, 2022, 9:42 AM IST

Updated : Mar 1, 2022, 10:28 AM IST

पटना:आज महाशिवरात्रि (Worship Of Shiva On Mahashivratri Festival) का महापर्व देशभर में धूमधाम के साथ मनाई जा रही है. शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है.

यह भी पढ़ें -Mahashivratri 2022: बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि महाशिवरात्रि में लोग पूरे उल्लास और श्रद्धा के साथ भगवान शिव की उपासना करते हैं. इस पर्व की अपनी अलग महत्ता और विशेषता है. यह पर्व हमारी संस्कृति को और मजबूत बनाता है. मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे आपसी प्रेम और सौहार्द एवं सामाजिक सद्भाव के साथ महाशिवरात्रि का पर्व मनाएं. मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की है यह पर्व समस्त देशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि लेकर आएगा.

राज्यपाल फागू चौहान ने कहा है कि महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि की रात में जाग कर जप और ध्यान आदि करने का विशेष महत्व है. यह त्यौहार हमें भक्ति और साधना से अंतर को ऊर्जान्वित कर शिव संकल्प लेने का संदेश देता है. राज्यपाल ने महाशिवरात्रि के पर्व को पूर्ण भक्ति भाव और विश्व कल्याण की भावना के साथ मनाने का अनुरोध किया है. राज्यपाल ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की है.

यह भी पढ़ें -CM नीतीश का 71वां बर्थडे आज, विकास दिवस के रूप में मना रहा JDU

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 1, 2022, 10:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details