पटनाः पूरे देश में गुरूवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा. राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है. राज्यपाल फागू चौहान ने कहा कि भगवान शिव और माता पार्वती से जुड़ी कथाओं से हमें अपने जीवन में प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद निरंतर सकारात्मक सोच और प्रयास बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है. प्रदेश वासी इस पर्व को आपसी सद्भावना के साथ मनाएं.
हमारी संस्कृति को मजबूत बनाता है यह पर्व
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुभकामना संदेश में कहा कि पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ लोग करते हैं. इस पर्व की अलग महत्ता और विशिष्टता है. महाशिवरात्रि का यह पर्व हमारी संस्कृति को और मजबूत बनाता है.