बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLA मुसाफिर पासवान के निधन पर राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने जताया शोक

बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी (VIP MLA Musafir Paswan) के विधायक रहे मुसाफिर पासवान का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन पर राज्यपाल फागू चौहान (Bihar Governor Fagu Chauhan) और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.

MLA मुसाफिर पासवान के निधन पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने जताया शोक
MLA मुसाफिर पासवान के निधन पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने जताया शोक

By

Published : Nov 25, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Nov 25, 2021, 10:12 AM IST

पटना: बिहार की बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी (Musafir Paswan Passed Away) के विधायक रहे मुसाफिर पासवान का निधन हो गया है. उनके निधन पर राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

इसे भी पढ़ें : बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान का निधन, दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में ली अंतिम सांस

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शोक संदेश में कहा कि मुसाफिर पासवान एक कुशल राजनेता एवं समाजसेवी थे. वे अपने क्षेत्र में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन से मैं मर्माहत हूं. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. वहीं मुख्यमंत्री ने मुसाफिर पासवान के बेटे अमर पासवान से फोन पर वार्ता कर उन्हें सांत्वना दी. मुसाफिर पासवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का मुख्यमंत्री ने निर्देश भी दिया है.

वहीं उनके निधन पर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज ई- विधान कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले थे. हालांकि अब विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह इसक उद्घाटन करेंगे. विधायक के असमय निधन से बिहार में शोक की लहर है.


बता दें कि बिहार की बोचहां विधानसभा सीट से वीआईपी पार्टी (VIP MLA Musafir Paswan) के विधायक रहे मुसाफिर पासवान का निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी (VIP President Mukesh Sahni) ने इसकी जानकारी दी. सहनी ने विधायक के निधन को बिहार के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया है.

मुसाफिर पासवान की मौत की खबर बीते 20 सितंबर को सामने आई थीं. अफवाह सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तब अगले दिन सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने बताया था कि वे जिंदा हैं. ऐसे में उनके लोगों ने उनके स्वास्थ्य का हाल जानना शुरू कर दिया था. तब उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और परिवार के साथ सकुशल हैं. हालांकि इस बार मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया पर मौत की पुष्टि की है. बीते सितंबर में अफवाह के बाद खंडन किया गया था लेकिन इस बार बुधवार की रात उनके निधन की पुष्टि खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की है.

इसे भी पढ़ें : BJP कार्यसमिति की बैठक में केंद्र की उपलब्धियों का बखान, विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर भारत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Nov 25, 2021, 10:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details