पटनाः राजधानी पटना में बाढ़ के कहर से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार ने केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाई है. राज्य सरकार ने केंद्र से पटना में रेस्क्यू और बाढ़ प्रभावित लोगों को मदद करने की मांग की है.
भयावह हो चली बाढ़ से निपटने के लिए बिहार सरकार ने एयरफोर्स से भी मदद मांगी है. बिहार सरकार की तरफ से एयरफोर्स से चॉपर की डिमांड की गई है. इससे पटना में जगह-जगह पानी में फंसे लोगों को सहायता दी जाएगी.
कोल मंत्रालय से मांगी गई मदद
पटना में लबालब भरे पानी को निकालने के लिए संप नाकाफी साबित हो रहे हैं. बारिश के पानी को राजधानी से निकालने के लिए सरकार ने कोल मंत्रालय से मदद मांगी है. कोल मंत्रालय से डीवाटरिंग पम्प उपलब्ध कराने की मांग की गई है. इस संबंध में राज्य सरकार ने कोल मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है.
भारी बारिश से पानी पानी हुआ पटना सोमवार को मिलेगा डीवाटरिंग पम्प
पटना से पानी निकलने के लिए आपदा प्रबंधन प्रधान सचिव ने कोल मंत्रालय सचिव से फोन पर बात की है. वहीं, बिहार को सोमवार तक डिवाटरिंग पम्प दिलाने की बात कही गई है. CM सचिवालय के सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कोल मंत्रालय सोमवार तक डीवाटरिंग पम्प मुहैया कराएगा. गौरतलब है कि डीवाटरिंग पम्प से तेजी से पानी निकाला जाता है. इसका उपयोग बड़े-बड़े खदानों से पानी निकालने के लिए किया जाता है.