पटनाः बिहार सरकार स्टेट हाईवे की सड़कों के चौड़ीकरण और जीर्णोद्धार का काम कर रही है. इसके लिए सरकार एशियन डेवलपमेंट बैंक से लोन लेगी. इसपर सहमति बनती दिख रही है, हालांकि इस पर भी प्रशासनिक स्वीकृति मिलना बाकी है. पिछले ढाई 3 सालों से इसके लिए प्रयास हो रहा है.
एडीबी से लोन मिलने के बाद प्रदेश की 7 स्टेट हाईवे के चौड़ीकरण और जीर्णोद्धार का काम शुरू हो जाएगा. इससे कई जिलों को लाभ मिलेगा. साथ ही 300 किलोमीटर से अधिक लंबाई में सड़कों को दुरुस्त किया जा पाएगा.
प्रशासनिक स्वीकृति मिलने का इंतजार
बिहार सरकार सबसे ज्यादा काम पथ निर्माण क्षेत्र में ही करती रही है. साथ ही इसपर बड़ी राशि खर्च भी हुई है, लेकिन इसके बावजूद कई सड़कों के निर्माण में धनराशि एक बड़ी समस्या बनती रही है. सरकार एशियन डेवलपमेंट बैंक से राशि लेने के लिए लंबे समय से बातचीत कर रही है. इंटरेस्ट सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. बिहार सरकार लंबी अवधि के लिए लोन लेगी और इसपर सहमति भी बन चुकी है. लेकिन प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद इस पर बात आगे बढ़ेगी.
ये भी पढ़ेःऐसे लगेगा अपराध पर लगाम? मेंटेनेंस के अभाव में खराब पड़े हैं पटना में लगे 70% CCTV कैमरे
जाम है बड़ी समस्या
सरकार के कुल 14 पैकेज में सात सड़कों का निर्माण होगा और इस पर लगभग 3,000 करोड़ की राशि खर्च होगी. इन सड़कों में सिंगल लेन सड़क को डबल लेन में परिवर्तित किया जाएगा. जिन सड़कों के चौड़ीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य होना है उसमें बेतिया- नरकटियागंज, अंबादेवी-मदनपुर रोड, मानसी- सहरसा और भभुआ -अघोरा रोड प्रमुख है. इन जिलों में सबसे बड़ी समस्या जाम है. इससे लोगों को जाम की परेशानी झेलनी पड़ती है.