पटना:बिहार सरकार मध्य और माध्यमिक विद्यालयों को खोलने के बारे में 6 अगस्त को फैसला करेगी. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी (Vijay Kumar Choudhary) ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक में इस बात पर आखिरी मुहर लगेगी कि बिहार में बाकी के स्कूल कब खुलेंगे. क्योंकि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है.
यह भी पढ़ें-जागिए सरकार... कोरोना के कारण 5000 निजी स्कूल हुए बंद, 25 हजार विद्यालय के 7 लाख कर्मचारियों पर रोटी का संकट
"शिक्षा विभाग भी चाहता है कि स्कूल खोले जाएं. लंबे समय से बच्चे घरों में बंद हैं. जो शिक्षा स्कूल में मिलती है वह ऑनलाइन एजुकेशन से नहीं मिल सकती. हमें इस बात का एहसास है कि बच्चे भी स्कूल जाने के लिए बेचैन हैं. हम लोगों से यह कहना चाहते हैं कि सरकार संक्रमण की स्थिति और तमाम बातों पर गौर करते हुए 6 अगस्त को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में फैसला करेगी कि स्कूल कब से खुलेंगे."- विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार