पटना: बिहार में सिपाहियों के प्रमोशन में बदलाव किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के मुताबिक पहले के नियम में बदलाव करने की तैयारी चल रही है. हालांकि इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है. माना जा रहा है कि लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी मुख्यालय द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है.
नियमों में बदलाव
सिपाही के प्रमोशन के नियम में बदलाव होने वाला है. अब तक चल रही नियम के तहत बिहार पुलिस में तैनात सिपाहियों के लिए दो तरह के नियम चल रहे हैं. वैसे साक्षर जो मैट्रिक या उसके ऊपर के योग्यता पर बहाल होते हैं, पीटीसी ट्रेनिंग के बाद सीधा जमादार बनते थे. वहीं जो आठवीं पास पर ही बहाल होते थे उन्हें हवलदार में प्रमोशन मिलता था.