बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पुलिस के सिपाही प्रोन्नति नियमों में हो सकता है बदलाव, मुख्यालय को सरकार के मुहर का इंतजार - constable pramotion news from bihar

बिहार पुलिस में तैनात सिपाहियों का प्रमोशन अब सीधे जमादार के पद पर नहीं होगा. पुलिस मुख्यालय, सिपाहियों के प्रमोशन को लेकर बदलाव करने वाली है.

constable pramotion of bihar
constable pramotion of bihar

By

Published : Jan 6, 2021, 4:23 PM IST

पटना: बिहार में सिपाहियों के प्रमोशन में बदलाव किया जा रहा है. पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के मुताबिक पहले के नियम में बदलाव करने की तैयारी चल रही है. हालांकि इस पर अभी अंतिम मुहर नहीं लगी है. माना जा रहा है कि लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी मुख्यालय द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर अब तक सहमति नहीं बन पाई है.

नियमों में बदलाव
सिपाही के प्रमोशन के नियम में बदलाव होने वाला है. अब तक चल रही नियम के तहत बिहार पुलिस में तैनात सिपाहियों के लिए दो तरह के नियम चल रहे हैं. वैसे साक्षर जो मैट्रिक या उसके ऊपर के योग्यता पर बहाल होते हैं, पीटीसी ट्रेनिंग के बाद सीधा जमादार बनते थे. वहीं जो आठवीं पास पर ही बहाल होते थे उन्हें हवलदार में प्रमोशन मिलता था.

ये भी पढ़ें- हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, बंगाल चुनाव से लेकर पार्टी विस्तार तक चर्चा

2004 में हुआ था बदलाव
हालांकि 2004 में सिपाही बहाली की योग्यता में बदलाव किया गया था. बदलाव के बाद 2004 के बाद बिहार पुलिस में मैट्रिक पास के आधार पर ही बहाली होती है.

प्रस्ताव पर नहीं बनी अब तक सहमति
पुलिस मुख्यालय से मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यालय की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर अब तक निर्णय नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि पहला प्रमोशन 6 साल पर हवलदार का किया जाएगा. वहीं इसके 5 वर्ष बाद एएसआई में प्रमोशन दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details