पटना:बिहार सरकार प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न देने की अनुशंसा करेगी. विधान परिषद में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसका एलान किया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार श्री कृष्ण सिंह को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार से अनुशंसा भेजेगी.
वहीं, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने भी ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा 'हमें खुशी है कि बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रद्धेय श्री कृष्ण सिंह जी को भारत रत्न देने के लिए केंद्र से अनुशंसा करेगी बिहार सरकार. आज बिहार विधान परिषद में एक ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में शिक्षा मंत्री श्री विजय चौधरी ने यह महत्वपूर्ण घोषणा की.'