बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अब ऑनलाइन पोर्टल के जरिए किसानों से धान खरीदेगी सरकार, बिचौलियों पर लगेगा अंकुश - farmers news

सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि धान अधिप्राप्ति 15 नवंबर से शुरू कर दी गई है. 31 मार्च 2020 तक 30 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है.

पंकज कुमार

By

Published : Nov 18, 2019, 10:23 PM IST

पटना: बिहार सरकार पहली बार किसानों से धान ऑनलाइन पोर्टल की मदद से खरीदने की तैयारी में लगी है. इस पहल से अब बिचौलियों की सेंधमारी से किसानों को राहत मिलेगी. साथ ही बिना किसी परेशानी के खरीदारी होती रहेगी. खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि इस साल 30 लाख मैट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं, किसानों से सरकार 1815 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदेगी.

ये भी पढ़ें:- CM नीतीश ने 55 विधान पार्षदों को सौंपी नए आवास की चाबी, नहीं पहुंचीं राबड़ी

'पहली बार लागू होगी प्रक्रिया'
सचिव पंकज कुमार पाल ने बताया कि धान अधिप्राप्ति 15 नवंबर से शुरू कर दिया गया है. 31 मार्च 2020 तक 30 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि सहकारिता विभाग की ओर से रजिस्टर्ड सभी किसानों से विभाग ऑनलाइन धान खरीदारी करेगा. यह प्रक्रिया पहली बार लागू होने जा रही है. सचिव का मानना है कि इस प्रक्रिया से धान खरीदारी में पारदर्शिता आएगी और बिचौलियों पर अंकुश लगेगा.

पंकज कुमार पाल, खाद्य आपूर्ति सचिव

'ऑनलाइन प्रक्रिया से होगी सुविधा'
खाद्य आपूर्ति सचिव पंकज पाल ने बताया कि किसानों से धान खरीदी के बदले राशि का भुगतान सही समय पर किए जाने में ऑनलाइन प्रक्रिया से काफी सुविधा मिलेगी. उन्होंने ये भी कहा कि धान की खरीदारी पैक्स समितियों की ओर से की जाती है.

17 फीसदी तक होगी खरीदारी
बता दें कि राज्य सरकार ने 17 फीसदी नमी तक धान की खरीदारी करने का निर्णय लिया है. अधिक नमी वाले धानों को ड्राइर से सुखाने की व्यवस्था की गई है. इसके लिए 61 जगहों पर ड्रायर की व्यवस्था कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details