पटना:बिहार में कई ऐसी महिलाएं हैं. जिन्होंने अपने दम पर अपनी पहचान प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बनाई है. आज के समय में महिलाएं हर क्षेत्र में काफी बेहतर कर रही है. पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है. बिहार में उद्योगों को बढ़ाने के लिए सरकार ने अपनी कवायद तेज कर दी है. ताकि अधिक से अधिक उद्योग बिहार में लग सके.
वहीं,महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए उपमुख्यमंत्री रेणु देवी खुद उद्योग विभाग के साथ मिलकर नई योजना चलाने के प्रयास में है. इस बाबत ईटीवी भारत ने उनसे एक्सक्लूसिव बातचीत की.
यह भी पढे़ं: अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की बढ़ी कीमतों से पेट्रोल-डीजल महंगा: सुशील मोदी
2000 महिलाओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उद्योग विभाग द्वारा महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष पोर्टल की शुरूआत अप्रैल महीने से की जाएगी. बिहार की महिलाएं इस पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगी और अपने बायोडाटा के हिसाब से उसमें अपनी जानकारी अपलोड करेंगी. इसके बाद सूबे के कुल 2000 महिलाओं को 15 दिनों की निशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी. महिलाएं जिन क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं. उन्हें उसी हिसाब से कार्य की ट्रेनिंग दी जाएगी.
यह भी पढे़ं: बेटी हो तो साधना जैसी! महज 19 साल में पैक्स अध्यक्ष बनकर बनाया नया कीर्तिमान
उद्योग स्थापित करने में आर्थिक सहायता प्रदान करेगी राज्य सरकार
रेणू देवी ने कहा कि बिहार की महिलाओं में काफी हुनर है. वह कार्य बेहतर तरीके से करती हैं. लेकिन उसके बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं होती. वैसे महिलाओं को भी इस ट्रेनिंग में सभी चीजों के बारे में जानकारी दी जाएगी ताकि वह और बेहतर कर सकें. साथ ही ट्रेनिंग देने के बाद प्रशिक्षित महिलाओं को उद्योग स्थापित करने के लिए 10 लाख रुपए भी मुहैया कराए जाएंगे.
सरकार को ऐसे कार्यक्रम चलाते रहना चाहिए- महिला उद्यमी
वहीं, उद्योग विभाग के इस योजना से सूबे की महिला उद्यमियों में खासा उत्साह है. पटना की महिला उद्यमी कावेरी का कहना है कि इस तरीके की योजनाएं सरकार को और अधिक चलानी चाहिए ताकि अधिक से अधिक महिला उद्यमियों को लाभ मिल सके. महिलाओं को काफी चीजों के बारे में जानकारी होती है. लेकिन उचित प्लेटफार्म नहीं मिलने के कारण और सही जानकारी नहीं मिलने के कारण वह बेहतर कार्य नहीं कर पाती हैं. सरकार अगर इस तरीके के कार्यक्रम समय-समय पर चलाएगी तो सभी को काफी लाभ मिलेगा.