बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेजों में सरकार उपलब्ध कराएगी रेमडेसिविर, लिक्विड ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी के लिए झारखंड गई टीम - बिहार में कोरोना संक्रमण

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को कहा कि ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बिहार में लिक्विड ऑक्सीजन झारखंड से आता है. इसकी आपूर्ति की निगरानी के लिए अधिकारियों की टीम गई है. बिहार सरकार मेडिकल कॉलेजों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति करेगी. इसके लिए कंपनियों से बात चल रही है.

health minister mangal pandey
मंगल पांडेय

By

Published : Apr 18, 2021, 10:26 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना विस्फोट की स्थिति है. 8 हजार से ज्यादा नए मरीज 1 दिन में मिलने लगे हैं. ऐसे में सरकार की चिंता बढ़ गई है. ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयों को लेकर सरकार ने पहल की है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें- बिहार में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, बंद रहेंगे सिनेमा हॉल, मॉल, क्लब और जिम- सीएम नीतीश

ऑक्सीजन के लिए अधिकारी झारखंड रवाना
मंगल पांडेय ने कहा "ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए उच्च स्तरीय बैठक की गई है. अधिकारियों की टीम बोकारो और जमशेदपुर के लिए रवाना हो गई है. यहां से लिक्विड ऑक्सीजन आता है. ऑक्सीजन आपूर्ति की निगरानी कराई जाएगी. अधिकारी देखेंगे कि ट्रांसपोर्टेशन में कहीं कोई परेशानी तो नहीं आ रही है. बिहार से जाने वाले टैंकरों की री-फीलिंग में देर तो नहीं हो रही."

देखें रिपोर्ट

रेमडेसिविर के लिए केंद्र से चल रही बात
मंगल पांडेय ने कहा "रेमडेसिविर इंजेक्शन को लेकर केंद्र के साथ बातचीत चल रही है. केंद्र ने भी उत्पादन दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. हमें उम्मीद है कि जल्दी ही केंद्र सरकार जरूरी दवाएं राज्यों को उपलब्ध कराएगी. रेमडेसिविर की समस्या केवल बिहार की समस्या नहीं है. पूरे देश में इसकी कमी है. पिछले कुछ दिनों में इसकी मांग काफी बढ़ी है."

मेडिकल कॉलेजों में सरकार उपलब्ध कराएगी रेमडेसिविर
"बिहार सरकार मेडकल कॉलेज अस्पतालों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति करेगी. इसके लिए सभी अस्पतालों से जानकारी मंगाई गई है कि उन्हें कितने इंजेक्शन की जरूरत है. पांच कंपनियां इसका निर्माण करती हैं. इन पांच कंपनियों से बात कर उपलब्धता के आधार पर उसे तत्काल खरीदने का निर्देश मुख्यमंत्री ने बीएमएसआईसीएल को दिया है. इसके लिए बीएमएसआईसीएल के एमडी पांचों कंपनियों से बात कर रहे हैं."-मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री

यह भी पढ़ें-शादी में 100 से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, रात 9 बजे से पहले लगानी होगी बारात

यह भी पढ़ें-बिहार में कोरोना से दहशत- लोगों ने आइसक्रीम समेत ठंडी चीजों से बनाई दूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details