पटनाःदुनिया के दो देशों यूक्रेन और रूस में जंग छिड़ी हुई है.यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों (Student Stranded In Ukraine) को भारत सरकार युद्धग्रस्त देश से सकुशल वापसी करा रही है. अब केन्द्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है. केंद्र के इस फैसले के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भारत सरकार को धन्यवाद दिया है. साथ ही ये एलान (Bihar Government Will Pay Fare Of Student) किया है कि बिहार आने वाले छात्रों का पूरा खर्च राज्य सरकार देगी.
ये भी पढ़ेंःगोपालगंज के छात्रों ने यूक्रेन से शेयर किया तबाही का VIDEO, बोले- '..चारों तरफ गूंज रहे हैं बम के धमाके'
सीएम नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. सीएम ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं. अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा है- 'यूक्रेन में जारी वर्तमान संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहारवासियों को बिहार लाने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. बिहार के स्थानिक आयुक्त को विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से समन्वय कर समुचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है'.
वहीं, दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा- 'केन्द्र सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विशेष विमान भेजने का फैसला लिया है. इसके लिए केन्द्र सरकार को धन्यवाद'
इसके बाद सीएम ने आखिर में लिखा कि- 'कल यूक्रेन से बिहारवासियों को भी लेकर दो विमानों के मुम्बई और दिल्ली में लैंड करने की सूचना मिली है. राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि वहां से बिहार आने वाले लोगों का सम्पूर्ण किराया राज्य सरकार देगी'
यह भी पढ़ें -बिहार सरकार की अपील- यूक्रेन में रह रहे प्रदेश वासियों को लाने का प्रयास जारी, छात्र और अभिभावक ना हों परेशान
सीएम के इस एलान के बाद बिहार के उन तमाम परिवार वालों को भी काफी राहत महसूस होगी जो लगातार अपने बच्चों को देश वापस बुलाने की गुहार लगा रहे हैं. बता दें कि अभी भी बिहार के तकरीबन 1000 छात्र यूक्रेन में फंसे हैं. हांलाकी कई बिहारी छात्र अपने वतन सुरक्षित वापस लौट आए हैं.