पटनाःबिहार सरकार (Bihar Government Will Not Conduct TET) अब शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) नहीं कराएगी. शिक्षा विभाग ने इस बात की जानकारी अपने एक आधिकारिक पत्र द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को दे दी है. सरकार का मानना है कि केन्द्र सरकार की ओर से केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) हर साल होती है. राज्य सरकार को अलग से शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) कराने की जरुरत नहीं है.
ये भी पढ़ेंः'परेशान न हों STET पास अभ्यर्थी, भविष्य में नियुक्तियों में मिलेगा मौका'- शिक्षा मंत्री
दरअसल प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश (Education Director Ravi Prakash) ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव को लिखे एक पत्र में कहा है कि बिहार सरकार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) नहीं लेगी. यह पत्र रवि प्रकाश ने ट्विटर पर भी डाला है. जिससे साफ जाहिर है कि बिहार में शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी TET के आयोजन अब नहीं होगा. शिक्षा विभाग ने खुद आधिकारिक पत्र के द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को अपने फैसले से अवगत कराया है.
अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लिया गया निर्णयः बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को लिखे पत्र में कहा है गया है कि अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में दिनांक 26 अप्रैल 2022 को बैठक में निर्णय लिया गया है कि बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवा शर्त नियमावली 2020) में किए गए प्रावधानों के तहत शिक्षक नियुक्ति के लिए निर्धारित अर्हता में केंद्र अथवा बिहार सरकार द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) में उत्तीर्णता प्राप्त होना शामिल है.