पटना: बिहार सरकार की ई-गवर्नेंस तकनीक को मजबूत बनाने के लिए आईटी डिपार्टमेंट बिहार में नया डेटा सेंटर स्थापित करने जा रहा है. जो अत्याधुनिक तकनीकों से लैस होगा. यह टीयर 3 डेटा सेंटर होगा. जिसमें टीयर 4 डेटा सेंटर की भी खूबियां होंगी. राजस्थान के बाद बिहार देश का दूसरा राज्य होगा, जो टीयर 4 डेटा सेंटर का निर्माण कर रहा है. इस तकनीक में बीस हजार कोर, 3 पेटाबाई स्टोरेज और 150 रैक्स होंगे.
ई-गवर्नेंस समझाएगी सहज तकनीक योजना मोबाइल एप
सरकार सहज तकनीक योजना मोबाइल एप के जरिए नागरिकों को ई-गवर्नेंस की सेवाएं सुलभ कराना चाहती है. इसमें केंन्द्रीय एवं राज्य सरकार की 71 योजनाओं को मैप किया गया है. सूचना एवं प्रावैधिकी विभाग के सचिव राहुल सिंह ने बताया कि सरकारी पदाधिकारियों और कर्मियों के लिए प्रशिक्षण जरूरी है, ताकि वे कौशल युक्त होकर जनता को जागरुक कर सके. उन्हें सरकार की नई तकनीकी पहल से रूबरू करवा सके. इससे लोगों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.