बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोले खाद्य आपूर्ति सचिव- 'अनाज गोदाम के लिए बिहार सरकार जमीन मालिकों के साथ करेगी एग्रीमेंट' - Bihar Food Supply Department

विनय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नई नीति के तहत गोदामों की संख्या बढ़ाने के लिए कई मोर्चे पर काम किया जा रहा है. एक ओर जहां सरकारी गोदामों की संख्या बढ़ाई जा रही है. वहीं, निजी गोदामों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार कानून में बड़ी तब्दीली ला रही है.

अनाज भंडारण
अनाज भंडारण

By

Published : Jun 1, 2021, 9:05 PM IST

पटना:बिहारमें सरकार की ओर से खरीदे जाने वाले अनाज के भंडारण के लिए गोदाम की व्यवस्था बड़ी चुनौती है. पिछले वित्त वर्ष में भी रिकॉर्ड धान खरीद करने के बावजूद सरकार को भंडारण के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था. इसे लेकर खाद्य आपूर्ति विभाग नए नियम के तहत निजी जमीन मालिकों के साथ एग्रीमेंट कर गोदामों की संख्या बढ़ाने पर काम कर रही है.

'अभी 13 लाख टन अनाज भंडारण क्षमता'
खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव विनय कुमार ने बताया कि वर्तमान में सरकार के पास तकरीबन 13 लाख टन अनाज भंडारण क्षमता के लिए गोदाम है. इन गोदामों में सरकारी के साथ-साथ निजी गोदामों की बड़ी संख्या है.

विनय कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा नई नीति के तहत गोदामों की संख्या बढ़ाने के लिए कई मोर्चे पर काम किया जा रहा है. एक ओर जहां सरकारी गोदामों की संख्या बढ़ाई जा रही है. वहीं, निजी गोदामों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार कानून में बड़ी तब्दीली ला रही है. बिहार सरकार भी एफसीआई की तर्ज पर अब जमीन मालिकों से गोदाम के बनने से पूर्व ही एग्रीमेंट करेगी. एग्रीमेंट करने के बाद तय समय सीमा के भीतर गोदाम उपलब्ध कराया जाएगा.

ये भी पढें:हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचा स्पूतनिक वी का 30 लाख डोज

बिहार सरकार के अधिकारी विनय कुमार को उम्मीद है कि नियम में बदलाव करने के बाद निजी क्षेत्रों के लोग भी बड़ी संख्या में सरकार अनाज के भंडारण के लिए गोदाम किराए पर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details