बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बजट में जल जीवन हरियाली पर रहेगा सरकार का फोकस, लुभावना होगा इस बार का बजट - Jal Jeevan Hariyali Yojana

जल जीवन हरियाली अभियान पर सरकार 25 हजार करोड़ की राशि खर्च करने वाली है. यह साल चुनावी साल भी है. ऐसे में बजट में जल जीवन हरियाली अभियान की छाप भी दिखेगी.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट
पटना से अविनाश की रिपोर्ट

By

Published : Feb 4, 2020, 9:26 PM IST

Updated : Feb 4, 2020, 10:14 PM IST

पटना: बिहार में पिछले साल से जल जीवन हरियाली अभियान शुरू हुआ है. ये मुख्यमंत्री का ड्रीम अभियान बन चुका है. इस लिहाज से 25 जनवरी को पेश होने वाले बिहार के पर सरकार जल जीवन हरियाली पर ज्यादा फोकस देने की तैयारी कर रही है.

24 फरवरी से विधानमंडल सत्र की शुरुआत होनी है, जो 22 दिन चलेगा. वहीं, 25 फरवरी को बिहार का बजट पेश हो रहा है. बिहार सरकार जल जीवन हरियाली अभियान को मिशन मोड में चला रही है. इस अभियान पर सरकार 25 हजार करोड़ की राशि खर्च करने वाली है. इस साल चुनावी साल भी है ऐसे में बजट में जल जीवन हरियाली अभियान की छाप भी दिखेगी. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का भी कहना है क्योंकि बड़ा अभियान चल रहा है तो पूरे देश को ग्रीन बजट के रूप में बिहार एक दिशा भी दे सकता है.

पटना से अविनाश की रिपोर्ट

बीजेपी ने ग्रीन बजट पर दी अपनी राय
वहीं, बीजेपी भी कह रही है कि सुशील मोदी ने बिहार की आर्थिक स्थिति को ठीक करने में बड़ी भूमिका निभाई है. ऐसे में इस बार ग्रीन बजट की चर्चा तो है, जिसमें जल जीवन हरियाली अभियान के साथ कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्र पर भी फोकस होगा.

राजीव रंजन, जदयू प्रवक्ता

डेढ़ दशक में कई गुना बढ़ा बजट का आकार

  • बिहार सरकार का बजट आकार जब से नीतीश कुमार सत्ता में आए हैं लगातार हर साल बढ़ता जा रहा है.
  • 2018-19 की बात करें, तो योजना और गैर योजना मद में कुल राशि 1 लाख 76 हजार करोड़ से अधिक की थी.
  • वहीं 2019- 20 में यह राशि बढ़कर 20 लाख 5 सौ 1 करोड़ से अधिक हो गई.
    निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता
  • इस साल भी इस राशि में काफी इजाफा होने के आसार हैं.
  • जब नीतीश कुमार बिहार में 2005 में एनडीए के मुख्यमंत्री बनें, तो उस समय बिहार का बजट कुछ हजार में था.

आज बिहार के बजट आकार कई गुना बढ़ चुका है. इस साल बिहार में चुनाव होना है इसलिए जल जीवन हरियाली अभियान की झलक के साथ लोकलुभावन बजट होने के आसार भी हैं.

Last Updated : Feb 4, 2020, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details