बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए रोड सेफ्टी ऑडिट कराएगी सरकार - बिहार में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके

परिवहन विभाग और पथ निर्माण विभाग समेत कई विभागों ने मिलकर रोड सेफ्टी ऑडिट कराने का फैसला किया है. इस ऑडिट के जरिए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी.

रोड सेफ्टी ऑडिट कराएगी सरकार

By

Published : Sep 5, 2019, 3:32 PM IST

पटना: बिहार में हर साल बड़ी संख्या में लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवां देते हैं या दुर्घटना का शिकार होकर गंभीर परेशानी झेलते हैं. इसे देखते हुए अब बिहार सरकार रोड सेफ्टी ऑडिट करा रही है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके. बुधवार को परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला और परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी दी.

सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए रोड सेफ्टी ऑडिट कराएगी सरकार

'रोड सेफ्टी ऑडिट कराने का फैसला'
परिवहन मंत्री ने कहा कि रोड सेफ्टी पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. जिसमें परिवहन विभाग और पथ निर्माण विभाग समेत कई विभागों ने मिलकर रोड सेफ्टी ऑडिट कराने का फैसला किया है. इस ऑडिट के जरिए यह पता चल पाएगा कि किस जगह की सड़क खराब है और कहां सड़क पर कोई बाधा होने के कारण ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही हैं. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी.

संजय अग्रवाल परिवहन सचिव

'अंडर पास फुटओवर ब्रिज बनाए जाने की योजना'
वहीं, परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार लगातार यह प्रयास कर रही है कि किस तरह सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जा सके. इसके लिए जो लोग घायल व्यक्ति की मदद को आगे आएंगे उनसे कोई सवाल नहीं पूछा जाएगा और ना ही उन्हें परेशान किया जाएगा. इसके साथ-साथ विभिन्न सड़कों पर जरूरत के मुताबिक अंडर पास फुटओवर ब्रिज आदि बनाए जाने की योजना है. ताकि बिहार में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details