बिहार

bihar

ETV Bharat / state

काष्ठ आधारित उद्योगों के लिए नया विधेयक लाएगी बिहार सरकार - प्रत्यक्ष कर संग्रह लक्ष्य

परिचर्चा में काष्ठ आधारित उद्योग, नर्सरी, कृषि वानिकी, ईको टूरिज्म, पर्यावरण, जैव विविधता, वन्यजीव संरक्षण व स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े करीब 50 प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव व विचार साझा किए.

sushil modi
sushil modi

By

Published : Feb 1, 2020, 11:57 AM IST

पटना:बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री सुशील मोदी ने शुक्रवार को कहा कि विधानमंडल के आगामी सत्र में सरकार काष्ठ आधारित उद्योगों के विनियमित करने के लिए एक नया विधयेक लाएगी.

काष्ठ उद्योग के लिए रियायत पर विचार
उन्होंने कहा कि अन्य उद्योगों की तरह काष्ठ उद्योग स्थापित करने वालों को भी रियायत देने पर विचार किया जा रहा है. इस साल बजट के पूर्व परिचर्चा की पहली बैठक में वन, वानिकी एवं पर्यावरणीय प्रक्षेत्र से जुड़े करीब दो दर्जन से अधिक लोगों के सुझाव सुनने के बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विधानमंडल के आगामी सत्र में काष्ठ आधारित उद्योगों को विनियमित करने के लिए सरकार एक नया विधेयक ला रही है.

पौधारोपण का लक्ष्य
उन्होंने कहा, 'वर्ष 2005-06 में वन विभाग का बजट जहां मात्र 50 करोड़ रुपये था वहीं 2019-20 में 911 करोड़ रुपये हो गया है. जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत अगले तीन साल में वन विभाग की ओर से 2,756 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे एवं 7.70 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है.'

यह भी पढ़ें-वित्त मंत्री सीतारमण पेश कर रही हैं बजट, कहा- गांव, गरीब और किसान पर है फोकस

परिपक्व पेड़ों को दूसरे राज्यों में ले जाने पर सहूलियत
मोदी ने कहा कि कृषि वानिकी के तहत 2012-18 के बीच बिहार में पोपुलर और अन्य प्रजातियों के 8.46 करोड़ पौधे लगाए गए हैं. पोपुलर के परिपक्व पेड़ों को खरीद कर दूसरे राज्यों में ले जाने वालों को सरकार आवश्यक सहूलियत देगी. बिहार में जैव विविधता बोर्ड के साथ ही विगत साल 27 दिसंबर को पांच हजार से ज्यादा पंचायतों में उसकी प्रबंधन समिति गठित कर ली गई है.

उन्होंने कहा कि विकास परियोजनओं के दौरान पेड़ों की कम से कम कटाई हो, दूसरी जगहों पर उखाड़ कर लगाया जाए, इसके लिए सरकार ने एक नीति बनाई है.

यह भी पढ़ें-बजट पर टिकी हैं बिहार की रेल परियोजनाएं, क्या है लोगों की उम्मीदें

पृथ्वी दिवस के दिन बड़े स्तर पर पौधरोपण
जल-जीवन-हरियाली अभियान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत इस साल पृथ्वी दिवस (9 अगस्त) के दिन 2.51 करोड़ पौधरोपण किया जाएगा. इसके लिए 1,794 सरकारी नर्सरी में 4.69 करोड़ पौधे तैयार किए जा रहे हैं. हर पंचायत में 2,200 पौधा लगाने की अभी से ही व्यापक तैयारी की जा रही है.

पौधे की जीविता के आधार पर मिलेगी राशि
नर्सरी संचालकों को बाहर भेजकर और किसानों को पौधरोपण की प्रशिक्षण देने, स्थानीय निजी नर्सरी से पौधों की खरीद व बांस की खेती को बढ़ावा देने के सुझाव पर सरकार विचार करेगी. कृषि वानिकी के तहत किसानों को पौधे मुफ्त में नहीं, बल्कि 10 रुपया प्रति पौधा सुरक्षा निधि लेकर दिया जाएगा और तीन साल बाद सुरक्षा निधि के अतिरिक्त पौधे की जीविता के आधार पर उन्हें 60 रुपये दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-आम बजट से बिहार के लोगों की क्या हैं उम्मीदें ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details