पटना:कोरोनाकी दूसरी लहर के चलते बिहार में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. पिछले तीन दिन में रोज 10 हजार से अधिक नए संक्रमित मिले. कोरोना का संक्रमण जिस तरह फैल रहा है बिहार सरकार की सभी तैयारियां नाकाफी नजर आ रहीं हैं. पिछले साल आई कोरोना की पहली लहर में बिहार सरकार ने जिस तरह की तैयारी की थी दूसरी लहर के लिए वैसी तैयारी नहीं दिखी. इसका नतीजा है कि संक्रमण आउट ऑफ कंट्रोल है.
यह भी पढ़ें-हद हो गयी नीतीश जी! देखिए किस तरह बाइक पर ले जाया जा रहा शव
होली के समय से ही बड़ी संख्या में प्रवासी दूसरे राज्यों से लौट रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में पूरे देश में जिस तरह कोरोना का कहर बरपा है बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौट रहे हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे अत्यधिक संक्रमण प्रभावित राज्यों से लौट रहे सभी प्रवासियों की कोरोना जांच नहीं हो पा रही है. इसके चलते पिछले 10 दिन में राज्य में संक्रमितों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है.
सीधे घर जा रहे प्रवासी
गौरतलब है कि पिछले साल लॉकडाउन के चलते जब बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौटे थे तब सरकार ने प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर बनाकर सभी को क्वारंटाइन रखने के बाद घर जाने दिया था. इस कदम से बिहार में कोरोना को नियंत्रित करने में सहायता मिली थी. कोरोना की दूसरी लहर में ऐसी तैयारी नहीं दिखी. प्रवासी सीधे अपने घर जा रहे हैं.
सरकार ने नहीं लिया सबक
विशेषज्ञों के अनुमान के बावजूद इस बार बिहार सरकार ने सबक नहीं लिया. कोरोना से निपटने के लिए पहले से कोई तैयारी नहीं की गई. इसके चलते अस्पताल में बेड नहीं हैं. लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है. पिछले साल पटना में कई जगह अतिरिक्त कोविड केयर सेंटर बनाए गए थे. पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अस्थायी अस्पताल का निर्माण कराया गया था. इसके अलावा मुजफ्फरपुर में भी अस्थायी अस्पताल का निर्माण कराया गया था.