पटनाः राजधानी पटना में शनिवार को 359 कोरोनामरीज मिले. वहीं, बिहार में कुल 836 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. यह पिछले 5 माह में एक दिन में मिलने वाले मरीजों की सर्वाधिक संख्या है. प्रदेश में संक्रिय मरीजों की संख्या 2942 है. ऐसे में सरकार ने कई बड़े फैसले लेना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः कोरोना की दूसरी लहर! 11 अप्रैल तक बिहार के सभी स्कूल-कॉलेज बंद, सार्वजनिक आयोजनों पर लगी रोक
शनिवार को सबसे अधिक पटना में 359, सिवान में 80, गया में 42, मुंगेर में 30, मुजफ्फरपुर में 29, कटिहार में 21, रोहतास में 18 और बेगूसराय में 16 संक्रमित मिले हैं. सभी 38 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है.
पटना में 422 महिला मरीज सक्रिय
पटना जिले में कुल 1254 मरीज सक्रिय मरीज हैं. जिसमें 422 महिलाएं भी शामिल हैं. उम्र के हिसाब से देखें तो 15 से 60 वर्ष के सबसे अधिक मरीज हैं. वहीं, 14 वर्ष तक के 60 बच्चों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है.
उम्र के हिसाब से राजधानी के कोरोना संक्रमितः
उम्र | कोरोना संक्रमित | महिला |
0 से 14 | 60 | 21 |
15से 29 | 338 | 111 |
30से 44 | 376 | 120 |
45 से 59 | 301 | 105 |
60 से 74 | 145 | 52 |
74 से 90 | 33 | 13 |
90 से ऊपर | 01 | 00 |
कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने उठाए ये कदमः
1. कोरोना के बढ़ते मामले के बाद सरकार ने 11 अप्रैल तक सभी तरह के शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का निर्देश दिया है. पहले से तय परीक्षाएं कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए ली जा सकेंगी.